इंदौर। महाराष्ट्र चुनाव में इंदौर के भाजपा नेता अलग-अलग जिम्मेदारी निभा रहे है। राजिक फर्शीवाला भी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए जगह-जगह जनसम्पर्क कर रहे है व महाराष्ट्र चुनाव में डटे हुए हैं। वे जनसंपर्क के अलावा जातिगत समीकरणों के हिसाब से भी वोटरों से मिल रहे है। राजिक फर्शीवाला चुनावी शोर थमने तक महाराष्ट्र में डेरा डाले रहेंगे। भाजपा नेता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी द्वारा बनाया गया संगठन राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजिक फ़र्शीवाला अपने साथियो सहित देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारो के लिए अतिपिछड़े अल्पसंख्यक समाज के लोगो के बीच मे फ्लैट टू फ्लैट जनसम्पर्क कर रहे हैं। वे अलग अलग सोसायटियों के फ्लेटों मे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारो के पक्ष मे मीटिंग कर रहे हैं। फ़र्शीवाला ने बांद्रा वेस्ट के भाजपा उम्मीदवार एवं मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के समर्थन में मतदाताओं के बीच पहुंचे। बांद्रा वेस्ट में राजिक फ़र्शीवाला का एक निवास भी है। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता इरफ़ान अहमद, अय्यूब खत्री, सोहैल खान, मुश्ताक खोकर, आमीन तंवर, तनवीर खोकर, जहरा खातून, कुलसम बेगम, नवनीत जायसवाल, अनिल जैन एवं यादवेंदर बुत्तर साथ चुनाव मे काम कर रहे हैं।
Related Articles
इन्फैंट्री स्कूल की सालाना मैराथन दौड़ 10 नवंबर को
ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। इन्फ़ेंट्री मैराथन का छठे संस्करण को लेकर काफी उत्साह है। रनवीर 6.0 के नाम से प्रसिद्ध इन्फैंट्री स्कूल महू की सालाना मैराथन दौड़ का आयोजन आगामी रविवार 10 नवंबर को गैरिसन ग्राउंड महू में होगा। मैराथन का आयोजन इन्फेंट्री स्कूल, जो कि देश का प्रमुख वर टैक्स और इन्फेंट्री ट्रेनिंग स्कूल […]
हाजी सोहराब पटेल को दोबारा जिला कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली
हाजी सोहराब पटेल को दोबारा जिला कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली
पेरिस में हुआ था विश्वास घात, अब भाजपा को उसके गढ़ में दी मात, विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर किया कब्जा
जुलाना। 8 अक्टूबरविनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से जीत हासिल की है! उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6015 मतों से हराया है। यह जीत न केवल विनेश के लिए बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी इस सीट पर पिछले 19 सालों से […]