मध्य प्रदेश

वक्त ने किया क्या हसीं सितम कार्यक्रम 23 को

इंदौर। शहर में संगीत की खास पेशकश लेकर संस्था सुरीली उड़ान और स्वरम् हाज़िर हो रही है। हिंदी चित्रपट की पार्श्वगायिका गीता दत्त के जन्मदिन पर उनके अमरकाल के विविधता भरे गीतों का कार्यक्रम वक्त ने किया क्या हसीं सितम 23 नवंबर की शाम 6-30 बजे से जाल सभागृह में पेश किया जायेगा। जिसमें मुख्य स्वर सरला मेंघानी, राजेंद्र गलगले, डॉ. अल्पना आर्य, और संजय चित्रकार के रहेंगे। बतौर खास मेहमान के.टेक सॉल्यूशन्स के डॉयरेक्टर नामदेव कुकरेजा,
सानंद न्यास संस्था के मानद सचिव जयंत भिसे, सुरीली बिछात की श्रीमती कंचन वाधवा, चमेली सोप फैक्ट्री के रमेश अगनानी शिरकत करेंगे। संगीत पिंटू कसेरा की सिंफनी बैंड और साथियों का होगा।संचालन की जिम्मेदारी मोना ठाकुर संभालेंगी। संस्था सुरीली उड़ान के अध्यक्ष राम मेघानी ने बताया कार्यक्रम सभी संगीत क़द्र दानों के लिये खुला रहेगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *