बरेली 28 सितम्बर।
दरगाह आला हज़रत पर दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) के निवास पर उन्ही की सरपरस्ती जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) की सदारत में महफिल का आगाज़ सुबह 8 बजे तिलावत ए कुरान से कारी रिज़वान रज़ा ने किया।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इसके बाद हाजी गुलाम सुब्हानी व नातख्वा आसिम नूरी ने मिलाद का नज़राना पेश किया। मुफ्ती जमील रजवी ने नात ए पाक पढ़ी।इसके बाद उलेमा ने बारी बारी से पैगंबर-ए-इस्लाम पर रोशनी डाली। मदरसा मंजर ए इस्लाम के मुफ्ती मोईनुद्दीन,मुफ्ती अय्यूब खान व मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम ने खिताब करते हुए कहा कि ईद मिलादुन्नबी ईदो की ईद है। ताजदार ए अंबिया की आमद से बढ़कर मुसलमानो के लिए कोई और खुशी न है न हो सकती है। अल्लाह ने हमारे नबी को दोनों आलम के लिए रहमत बनाकर भेजा। नबी के इश्क में जश्न की आखिरी हद तक जश्न मनाए,इश्क की कोई दलील नही।
मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) का पैगाम जारी करते हुए कहा कि पैगंबर इस्लाम ने मानवतावाद और आपसी सौहार्द के लिए काम किया। आज उनके यौमे मिलाद के मौके पर हम सब नफरत के खात्मे, मावतावाद को फैलाने और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का संकल्प ले। अपने मुल्क,अपने मज़हब और अपने मसलक के उत्थान के लिए कार्य करने का प्रयास करे। ताकि हमारे मुल्क में आपसी भाईचारे की फिज़ा कायम रहे। नफ़रते मोहब्बतों से ही खत्म की जा सकती है। ये त्यौहार हमे सीख देता है कि सभी मुसलमान अपने नबी के बताए हुए रास्तों पर चलते हुए उम्दा किरदार को अपनी जिदंगी का हिस्सा बनाए। आखिर में फातिहा दरगाह प्रमुख के पोते एहसान मियां व मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने और खुसूसी दुआ मंजर ए इस्लाम के सदर मुफ्ती आकिल रजवी ने की। सलातो सलाम के बाद लंगर तकसीम किया गया।
इस मौके मुफ्ती अफ़रोज़ आलम,मौलाना अख्तर हुसैन,मौलाना मुजीब आलम,मौलाना कलीम उर रहमान,राशिद अली खान,सय्यद जुल्फी,मास्टर इरफान,मौलाना अबरार उल हक़,मोइन रज़ा,नाजिम रज़ा टीटीएस के अजमल नूरी, औरंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,परवेज़ नूरी,शाहिद खान,नासिर कुरैशी,हाजी जावेद खान,शान रज़ा,मंजूर रज़ा,गौहर खान,मुजाहिद रज़ा,आसिफ रज़ा,आलेनबी,इशरत नूरी, जोहिब रज़ा,साजिद नूरी,अरबाज रज़ा, ग्याज़ रज़ा,साकिब रज़ा,तारिक सईद,हाजी अब्बास नूरी,सुहैल रज़ा,शाद रज़ा,मोहसिन रज़ा,शारिक बरकाती,सबलू अल्वी,हाजी शरिक नूरी,नईम नूरी,युनुस गद्दी,फय्याज खान,खलील कादरी,अब्दुल माजिद अली,आसिम हुसैन,इरशाद रज़ा,अश्मीर रज़ा,फैजी रज़ा,काशिफ सुब्हानी,मुस्तकीम नूरी,काशिफ रजा, आदिल रज़ा,ज़ीशान कुरैशी,जावेद खान,अजमल खान,समी खान,मिर्जा जुनैद,अज़हर रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897555434