गोरखपुर

तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम 9 से, शायर व साहित्यकारों का होगा सम्मान

  • डॉ. सलाम संदेलवी की पुस्तक का होगा विमोचन

गोरखपुर। मशहूर साहित्य प्रेमी व समाज सेवी मो. हामिद अली की याद में तीन दिवसीय जश्न-ए-उर्दू कार्यक्रम 9, 10 व 11 सितंबर को आयोजित होगा। यह जानकारी साजिद अली मेमोरियल कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस ने दी है।

उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को सुबह 11 बजे मो. हामिद अली हाल घासीकटरा में डॉ. सलाम संदेलवी की पुस्तक ‘तारीखे अदबियाते गोरखपुर’ के दूसरे अंक का विमोचन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर उप्र उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा शामिल होंगे। अध्यक्षता जव्वाद अली शाह डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. रिजवाना जमाल करेंगी। मशहूर लेखिका डॉ. दरख्शां ताजवर भी मौजूद रहेंगी।

वहीं 10 सितंबर को सुबह 11 बजे एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में ‘मो. हामिद अली एक खादिम-ए-उर्दू’ विषय पर परिचर्चा होगी। इस मौके पर शायरों और साहित्यकारों को इनामात से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में मशहूर शायर वासिफ फारूकी, शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. अलाउद्दीन, कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता फजलुर्रहमान शिरकत करेंगे।

जश्न-ए-उर्दू के अंतिम दिन 11 सितंबर को दोपहर 1 बजे एमएसआई इंटर कॉलेज बक्शीपुर के सभागार में कथा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं अफसाना निगारों को पुरस्कार दिया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता मशहूर कवि महेश अश्क करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो. नसीम अहमद, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. जाकिर हुसैन डिग्री कॉलेज दिल्ली के राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ. तारिक सईद शामिल होंगे। महबूब सईद हारिस ने साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *