- सईद यार खां वारसी ने शहर के और शहर के करीब के मस्जिद के इमामों को एजाज से नवाजा।
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के ए बी पैलेस में चौधरी अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रिंस्पल मरहूम जलील यार खां वारसी की बरसी पर खिराजे अकीदत पेश करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें बतौर चीफ गेस्ट ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और सभी धर्म के धर्म गुरु ने भाग लिया।स्वर्गीय जलील यार खां वारसी के बेटे सईद यार खां वारसी ने शहर के और शहर के करीब के मस्जिद के इमामों को एजाज से नवाजा गया।मुझे भी इस मौके पर कचेहरी वाली मस्जिद के इमाम को एजाज देने का शरफ हासिल हुआ।
इस मौके पर जिले की समाजी,अदबी,और मोअजजीज सख्शियात ने हिस्सा लिया।