बाराबंकी

बाराबंकी: खुमार एकेडमी और ईदगाह कमेटी, मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत की जानिब से फ्री मेडिकल कैम्प, सामाजिक सद्भावना दिवस का आयोजन

  • पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने बाढ़ की आपदा में जान जोखिम में डालकर राहत पहुचाने वाले नवजवानों को दिया सम्मान

बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के प्रमोद बाजार में खुमार एकेडमी और ईदगाह कमेटी,मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत की जानिब से फ्री मेडिकल कैम्प तथा सामाजिक सद्भावना दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर उमेर किदवई ने मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। तथा आए हुए सभी मेहमानों का शानदार स्वागत आयोजक मण्डल ने किया।
इस कार्यक्रम में सद्भावना पुरस्कार नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन शीला सिंह वर्माजिले के अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा और सभासद ताज बाबा राइन एवं उनकी टीम तथा को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इन सभी महानुभावों ने हाल में आई हुई बारिश की बाढ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और उनको पुलिस प्रशासन एमडीआरएफफ टीम के साथ मिलकर फंसे हुए लोगों को पानी से निकलना मुश्किल काम लिए हैं।इसी मौके पर जिन नवजवानों ने आपदा में राहत पहुंचाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है जिसमे अविरल सिंह,शिवा यादव,मीडिया से सरफराज वारसी, रजी सिद्दीकी,पाटेश्वरी प्रसाद,को भी अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि इस आपदा के मौके पर शहर के तमाम समाज सेवी संस्थाओं ने और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन और सभी सभासदगण तथा पुलिस प्रशासन मीडिया साथियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को राहत पहुंचाई तथा जान बचाई इसके लिए यह सभी जिम्मेदार बधाई के पात्र हैं। आयोजक मण्डल ने आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
  इस मौके पर मौजूद लोगों में सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव जी,मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली साहब,गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी पण्डित राजनाथ शर्मा, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,पूर्व विधायक सरवर अली खान,अमीर हैदर चचा, डा जितेंद्र यादव,शाहब खालिद, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा,हशमत अली गुड्डू,संचालक फजल इनाम मदनी,हशमत उल्लाह,तौकीर कर्रार, फराजुद्दीन किदवई,चौधरी तालिब नजीब,मोहम्मद आरिफ,सभासद, मुजीब अंसारी,मोहम्मद फैसल,बाबू राइन,मोहम्मद आदिल,हुमायूं नईम खां,इरफान कुरैशी,उस्मान मिनाई,अंजुम किदवई,रिज्जू किदवई बब्बी गुप्ता,कामता यादव,संतोष रावत,दीपक गुप्ता,,तथा सैकड़ों सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *