जिस बच्चे ने स्कूल टीचर के कहने पर अपने दोस्त को पीटा था। किसान नेताओं ने उनके घर जाकर दोनों को गले मिलवाया, भाईचारे की अपील की। सफेद पगड़ी में, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत साफ दिखाई दे रहे हैं।
टीचर ने दी सफाई
“मैंने बच्चे को पिटवा कर ग़लत किया,मैं विकलांग हूँ उठ नही सकती थी इसलिए बच्चों से पिटवाया, वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है” तृप्ता त्यागी