इंदौर। ज़िन्दगी का अहम फर्ज़ हज अदा कर 42 दिन बाद सलामती के साथ अपने शहर लौटे तो उनका एयरपोर्ट पर दिल की गहराइयों से इस्तक़बाल किया गया। जिला हज कमेटी के राशिद शेख ने बताया 134 हज मुसाफिरों का दूसरा कारवां देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उनकी अगवानी के लिए मुख्य रूप से एसपी पूर्वी क्षेत्र आदित्य मिश्रा, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एडीएम अजय शर्मा ने किया। अतिथियों ने अपने हाथों से हाजियों को जमजम का तोहफा दिया और सभी ने हाजियों से दुआ की दरख़्वास्त की। क्योंकि मान्यता है हाजी जब अपने घर लौटता है तो उनकी दुआ ज़रूर क़ुबूल होती है। एयरपोर्ट पर गले मिलकर हाजियों को मुबारकबाद दी। सभी का स्वागत कर उन्हें नाश्ता भी दिया गया। हाजियों ने हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए हज इंतज़ामात के लिए उनकी तारीफ की।
Related Articles
वतन की मिट्टी से सच्ची मोहब्बत रखता हूँ- राशिद शेख
वतन की मिट्टी से सच्ची मोहब्बत रखता हूँ- राशिद शेख
वार्ड 38 खजराना से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सोफिया पटेल ने जमा किया नामांकन
इंदौर। खजराना वार्ड 38 से कांग्रेस ने दिग्विजयसिंह समर्थक अन्नू पटेल की पत्नी सोफिया पटेल को टिकट दिया है। जिससे क्षेत्र के कांग्रेसियों में ख़ुशी है और रहवासियों में भी हर्ष देखा गया। नामांकन जमा करने के आखिरी दिन कांग्रेस की सोफिया अन्नू पटेल ने सादगी के साथ नामांकन पर्चा जमा किया। नामांकन जमा करने […]
गोलू अग्निहोत्री के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार
गोलू अग्निहोत्री के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार