मध्य प्रदेश

सलामती के साथ हज यात्रियों का दूसरा कारवां लौटा, गले मिलकर मुबारकबाद दी

इंदौर। ज़िन्दगी का अहम फर्ज़ हज अदा कर 42 दिन बाद सलामती के साथ अपने शहर लौटे तो उनका एयरपोर्ट पर दिल की गहराइयों से इस्तक़बाल किया गया। जिला हज कमेटी के राशिद शेख ने बताया 134 हज मुसाफिरों का दूसरा कारवां देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उनकी अगवानी के लिए मुख्य रूप से एसपी पूर्वी क्षेत्र आदित्य मिश्रा, एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया, एडीएम अजय शर्मा ने किया। अतिथियों ने अपने हाथों से हाजियों को जमजम का तोहफा दिया और सभी ने हाजियों से दुआ की दरख़्वास्त की। क्योंकि मान्यता है हाजी जब अपने घर लौटता है तो उनकी दुआ ज़रूर क़ुबूल होती है। एयरपोर्ट पर गले मिलकर हाजियों को मुबारकबाद दी। सभी का स्वागत कर उन्हें नाश्ता भी दिया गया। हाजियों ने हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए हज इंतज़ामात के लिए उनकी तारीफ की।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *