मध्य प्रदेश

मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा शिक्षकों को किया सम्मानित

इंदौर। अज्ञानता को दूर कर ज्ञानता की ज्योत जलाने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया। राहुल गांधी नगर इन्दौर एवं भूरी टेकरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन टीम इंदौर के शहर अध्यक्ष सलीम शेख के नेतृत्व में इन दोनों स्कूलों में पहुँचकर स्कूल के शिक्षकों, शिक्षिकाओं का शाल, श्रीफल, एवं संगठन का सम्मान पत्र ,मोतियों की माला भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों को बिस्किट भी वितरित किए गये। इस कार्यक्रम में संगठन के शहर अध्यक्ष सलीम शेख, सचिव नरेंद्र जोशी, कार्यालय प्रभारी रिया जैन, सह-सचिव तौसिफ शेख, साउथ ज़ोन अध्यक्ष विजय वलेचा, लीगल एडवाइजर एडवोकेट फेहमिदा खान, मीडिया प्रभारी अनिल सेन, फरीदा खान, रेखा श्रींगी, राकेश अरोरा एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। संगठन के सदस्यों ,पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। बच्चों के शैक्षिक उन्नयन के लिए संगठन की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। अपराध नियंत्रण संगठन टीम इंदौर के शहर अध्यक्ष सलीम शेख ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के लिए अलख जगाई और एक अमिट छाप छोड़ी। उनके सन्देश “विरासत के रूप में आज भी हमारे मूल्यों और समाज को राह दिखा रहे हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *