इंदौर। फ़िज़ूलखर्ची को रोकने और सामाजिक सुधार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप द्वारा कल 8 दिसम्बर को शाम 5 बजे से निशुल्क इज्तेमाई शादी सम्मेलन होगा। चंदन नगर धार रोड़ स्थित उजगरसिंह मैदान पर इज्तेमाई शादी में 16 जोड़ों के सामूहिक निकाह सादगी के साथ होंगे। ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप के अध्यक्ष मुदस्सिर नागौरी ने बताया कि समाजजनों के परस्पर सहयोग से ये तेरहवीं इज्तेमाई शादी सम्मेलन है। जिसमें ज़रूरतमन्द लड़कियों की शादी निःशुल्क की जाती है। इस मौके पर समाजजनों को फ़िज़ूल ख़र्ची को रोकने का संकल्प दिलाया जाएगा। सभी जोड़ों को कमेटी की तरफ से उपहार स्वरूप क़ुरआन शरीफ और घर-गृहस्थी का तक़रीबन सभी जरूरी सामान दिया जाएगा। कमेटी की तरफ से दूल्हा-दुल्हन के साथ आये मेहमानों के खाने (भोजन) की दावत भी रहेगी। गौरतलब रहे ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप ने कोरोना काल मे भी ज़रूरतमन्द लोगों की मदद की। इसके अलावा हर महीने गरीबो के घर तक राशन पहुंचाते हैं। ख़िदमत के कामों में भी यह ग्रुप आगे रहता है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भी नियमित रूप से देशप्रेम का आयोजन करते हैं।
Related Articles
जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक विजेता मानवी जैन ने कहा क्रिकेट के अलावा अन्य खेल और खिलाड़ियों को भी मिले तवज्जोह
ताहिर कमाल सिद्दीकी इंदौर। जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक विजेता मानवी जैन ने इस बात पर अफ़सोस जताया कि हमारे देश में अन्य खेलों की तुलना में क्रिकेट को हर स्तर पर तरजीह (प्रधानता) दी जाती है। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में अनेक खेलों के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम उज्जवल कर […]
इंदौर: नटराज थिएटर एंड फिल्म प्रोडक्शन का शुभारंभ
इंदौर। अभिनव कला समाज परिसर में नटराज थियेटर एंड प्रोडक्शन का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, संयुक्त प्रधानमंत्री सत्यकाम शास्त्री, टीवी प्रोड्यूसर रचना जौहरी, कलाधर्मी आलोक बाजपेयी, अभिषेक सिंह सिसोदिया, सोनाली यादव, प्रवीण धनोतिया, प्रभात जैन ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नटराज थिएटर के डायरेक्टर अर्जुन […]
इंदौर: नहीं नज़र आया मुहर्रम का चाँद
इंदौर। इस्लामी नए साल 1444 हिजरी की शुरुआत 30 जुलाई सनीचर शाम को चाँद नज़र आने के साथ होगी। क़ाज़ी-ए-शहर अबुल रेहान फ़ारूक़ी साहब ने बताया कि आज 29 जुलाई जुमा को मुहर्रमुल हराम 1444 हिजरी का चांद देखने की कोशिश की गई, लेकिन चाँद नज़र नहीं आया और ना ही कोई शरई शहादत या […]