मध्य प्रदेश

ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप द्वारा 16 जोड़ों की होगी इज्तेमाई शादी 8 दिसम्बर को

इंदौर। फ़िज़ूलखर्ची को रोकने और सामाजिक सुधार के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप द्वारा कल 8 दिसम्बर को शाम 5 बजे से निशुल्क इज्तेमाई शादी सम्मेलन होगा। चंदन नगर धार रोड़ स्थित उजगरसिंह मैदान पर इज्तेमाई शादी में 16 जोड़ों के सामूहिक निकाह सादगी के साथ होंगे। ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप के अध्यक्ष मुदस्सिर नागौरी ने बताया कि समाजजनों के परस्पर सहयोग से ये तेरहवीं इज्तेमाई शादी सम्मेलन है। जिसमें ज़रूरतमन्द लड़कियों की शादी निःशुल्क की जाती है। इस मौके पर समाजजनों को फ़िज़ूल ख़र्ची को रोकने का संकल्प दिलाया जाएगा। सभी जोड़ों को कमेटी की तरफ से उपहार स्वरूप क़ुरआन शरीफ और घर-गृहस्थी का तक़रीबन सभी जरूरी सामान दिया जाएगा। कमेटी की तरफ से दूल्हा-दुल्हन के साथ आये मेहमानों के खाने (भोजन) की दावत भी रहेगी। गौरतलब रहे ख़्वाजा अलफ़ैज़ ग्रुप ने कोरोना काल मे भी ज़रूरतमन्द लोगों की मदद की। इसके अलावा हर महीने गरीबो के घर तक राशन पहुंचाते हैं। ख़िदमत के कामों में भी यह ग्रुप आगे रहता है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर भी नियमित रूप से देशप्रेम का आयोजन करते हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *