मध्य प्रदेश

भारतीय मानवाधिकार परिषद् द्वारा सेंट्रल जेल में बन्दियों को नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

इंदौर। भारतीय मानव अधिकार परिषद इंदौर टीम द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख, शहर अध्यक्ष संजय अरोरा के नेतृत्व में सेंट्रल जेल इंदौर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके मुख्य वक्ता एडवोकेट समाजसेवी मोटीवेटर स्पीकर कमल गुप्ता, मॉडल एक्ट्रेस सारिका दीक्षित, योग एवं नशा मुक्ति सलाहकार डाक्टर राजकुमार जैन, श्रीमती अलका गुप्ता, समाजसेविका प्रियंका दूबे ने नशे के दुष्परिणाम और नशे से मुक्ति के लिए जागरूक किया। बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के कारण, नशे के दुष्परिणाम से कैसे एक हंसता हुआ परिवार बर्बाद होता है बताया। मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक अलका सोनकर, विशेष अतिथि केंद्रीय जेल जेलर इंद्रसिंह नागर, उप जेलर संतोष लाहिड़ी, उप जेलर सुजीत खरे , उप जेलर पूजा मैडम आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। अतिथियो का स्वागत कर शॉल श्रीफल सम्मान पत्र देकर अभिनंदन संस्था पदाधिकारियों ने किया। प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख़, शहर अध्यक्ष संजय अरोरा ने स्वागत भाषण दिया और और संगठन का परिचय दिया गया। संचालन जया शेट्टी ने किया। संगठन के शहर सचिव नरेंद्र जोशी ने आभार माना। कार्यक्रम में भारतीय मानवाधिकार परिषद के उपाध्यक्ष राकेश अरोरा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला वाजपेयी, सचिव सना खान,उपाध्यक्ष चिंतामणि यादव, तौसीफ शेख आदि उपस्थित थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *