गोरखपुर

गोरखपुर: सिकरीगंज महादेवा बाजार में पशुओं से भरी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कारवाही में जुटी पुलिस

गोरखपुर खजनी तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे सुबह के टाइम ट्रक भरा पशु महादेवा बाजार में हो गया। बतादें कि ट्रक में कुल 7 पशु थे। जिसमें 8 की मौत और अन्य सभी पशु गंभीर रूप से घायल हो गए।

वही सूचना पाते ही सिकरीगंज पुलिस पहुंच गई और ट्रक में भरे पशु को बरामद किया। मौके पर पहुंचे एसपीआर अरुण कुमार सिंह, सीओ खजनी योगेंद्र नारायण कृष्ण और थाना खजनी मृत्युंजय राय और सिकरीगंज थाना अध्यक्ष राजा राम दिवेदी अपने टीम के साथ पशुओं को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया और अन्य पशुओं की देखभाल करने में जुट गये पुलिस प्रशासन सुबह से शाम तक पशुओं को देखरेख करने में जुटे रहे। आपको बतादें ट्रक के गाड़ी नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जितने पशु ठीक हैं उन्हें हरिहरपुर कान्हा उपवन पर पहुंचा दिया गया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *