बीती 31 जुलाई को तड़के सुबह जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास थी, तभी बी-5 कोच फायरिंग से गूंज उठा. चलती ट्रेन में हुए इस शूटऑउट में आरपीएफ के एक एएसआई समेत चार लोगों की मौत हो गई. मारने वाला एक आरपीएफ कांस्टेबल था. गोलीकांड के चश्मदीद ट्रेन में तैनात अटेंडेंट ने उस दहला देने वाली घटना के बारे में बताया है. अटेंडेंट कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि उनकी ड्यूटी बी-5 कोच में ही लगी थी. उस रात उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वे जल्दी सोने चले गए थे। अचानक 5 बजे के करीब तेज आवाज से उनकी नींद खुली, पहले उन्हें लगा कि शायद शॉर्ट सर्किट हुआ है. ये देखने के लिए वे बी-5 कोच में गए तो वहां जो देखा, वो हैरान करने वाला था. चेतन सिंह(आरोपी) हाथ में बंदूक लिए खड़ा था, उनके चारों ओर खून फैला हुआ था. अटेंडेंट ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी जवान चेतन सिंह को राइफल के साथ कोच में खड़े देखा, तो उसने अजमल कसाब की याद दिला दी।
Related Articles
मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस को सराहा
तुर्कमानपुर में महिलाओं की 19वीं महाना दीनी सभा गोरखपुर। रविवार को मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की 19वीं महाना दीनी सभा हुई। मुस्लिम महिलाओं ने भारतीय सेना के अदम्य साहस व बहादुरी की जमकर सराहना की। देश के साथ एकजुटता का संदेश दिया। इस्लाम धर्म ने हमें वतन से मुहब्बत करने की शिक्षा दी है […]
दरगाह ताजुश्शरिया पर उर्स-ए-ताजुल औलिया, उर्स-ए-अमीने शरियत व यौम-ए-विलादत ताजुश्शरिया की महफिल सजाई गई
बरेली ।दरगाह ताजुश्शरिया पर 26 मोहर्रम-उल-हराम को 100वा उर्स ताजुल औलिया, 7वा उर्स अमीने शरियत और यौम-ए-विलादत हुजूर ताजुश्शरिया जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की सदारत और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मिया की निगरानी में महफिल सजाई गई। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया फजर की नमाज बाद दरगाह […]
विदाई समारोह जामिया अल इस्लाह अकेडमी : छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
गोरखपुर। नौरंगाबाद, गोरखनाथ के जामिया अल इस्लाह अकेडमी में रविवार को 8वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने कुरआन-ए-पाक की तिलावत की। नात-ए-पाक पेश की गई। मां की शान में तकरीर प्रस्तुत की गई। डॉक्टर साहब नाटक में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स […]