गोरखपुर

गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर से दोपहर में लापता लड़की को तिवारीपुर पुलिस ने कुछ घंटे में सकुशल किया बरामद

  • बच्ची को ले जाते हुए एक युवक सीसीटीवी में दिखा था

गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर में स्कूल से निकलने के बाद लापता हुई 7 वर्षीय मासूम को तिवारीपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सकुशल बरामद कर लिया और परिवार के सुपुर्द कर दिया।

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के तारिक नमक व्यक्ति की 7 वर्षीय पुत्री उरुसा खातून तिवारीपुर थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर में एक स्कूल में पढ़ती है।आज दोपहर 1:00 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं पहुंची परिवार के लोगों ने जब बच्ची की तलाश शुरू की तो बच्ची स्कूल में भी नहीं मिली।बच्ची के गुमशुदगी की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।स्कूल के पास मस्जिद पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो उसमें बच्ची एक युवक के साथ जाती हुई दिखी।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया।

थाना तिवारीपुर पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर मुकदमे की तफ्तीश थानाध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा चौकी इंचार्ज घासी कटरा खुर्शीद खान को सौंपा गया। मासूम की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष दीपक सिंह द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग इलाकों में घूम कर पूछताछ की गई।

खुर्शीद खान द्वारा बच्ची की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर जानकारी हासिल की गई। साथ ही बीट के सिपाहियों को भी बच्ची की तलाश में लगाया गया। पुलिस की तत्काल कार्रवाई और तत्परता से कुछ घंटे के अंदर सटीक सूचना पर लड़की को सा कुशल बरामद कर परिवार के सपोर्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि मासूम स्कूल से निकलने के बाद भटक कर कहीं दूर निकल गई थी जिसे तलाश कर परिवार के सुपुर्द किया गया। उरूसा खातून के पिता तारिक ने बच्ची के मिलने के बाद पुलिस के कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए समस्त पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *