बरेली ।।
बाल रोग डॉ रवि खन्ना द्वारा फेसबुक पर मुस्लिम समुदाये के ख़िलाफ़ अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दरगाह आला हजरत का संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा ने की एसपी सिटी से शिकायत। जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां की ओर से जमात रजा के पीआरओ मोइन खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी से मुलाकात कर डॉ रवि खन्ना के खिलाफ एफआईआर की मांग की। जमात रजा के पीआरओ मोइन खान ने बताया पहले डॉक्टर अतुल और अब डॉ रवि खन्ना ने मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। ऐसे डॉक्टरों का लाइसेंस निरस्त होना चाहिए और उनको जेल भेजना चाहिए क्योंकि डॉक्टर को सभी समुदाय और जाति के लोग दिखाने आते हैं और ऐसे लोगों के दिलों में जब एक समुदाय को लेकर इतना जहर होगा तो उन डॉक्टरों पर कैसे भरोसा करेगा। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाये आहात हुई है जिससे ग़म व ग़ुस्से का माहोल है। और शहर का सौहार्द बिगड़ने की कोशिश बार बार की जा रही है। डॉ अतुल हो या डॉ रवि खन्ना ऐसे डॉक्टरों का लाइसेंस निरस्त होना चाहिए और उनको जेल भेजना चाहिए।
प्रतिनिधिमण्डल में जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान, मुहम्मद शईबउद्दीन रज़वी, वसीम हुसैन, आफ़ताब हुसैन, ज़ुबैर उर्फ़ शानू, इकरार अली, आमिर खान , इरफत खान, असलम खान आदि लोग मौजूद रहें ।।

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा ए मुस्ताफा
दरगाह आला हजरत