बाराबकी(अबू शहमा अंसारी)। टिकैतनगर आज नगर पालिका बाराबंकी में सभासद भवन में एक बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे नगर पालिका के सम्मानित सभासद गढ़ मौके पर उपस्थित रहे सभासद गणों के बीच टिकैतनगर के सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ ने बैठक में एक प्रस्ताव रखा की बाराबंकी जिले की सभी नगर पंचायत के सभासद गणों की एक कमेटी बनाई जाये, जिस पर बाराबंकी के सभासद गणों ने अपनी सहमति दी जिससे सभी सभासद गणों की मान और सम्मान एवम समस्याओं को लेकर समस्याओं का निराकरण मिलजुल कर किया जाए और कराया जाए इस बात को लेकर बाराबंकी के सभासद फैसल ने बताया आज की परिस्थितियों को देखते हुए सभासदों का जिले में संगठन बनना बहुत जरूरी है ताकि हम सभी सभासद भाइयों को किसी प्रकार की भी कोई समस्या आए आपस में बैठकर एक दूसरे की समस्याओं का समाधान किया जा सके इस मौके पर सभासद अश्वनी शर्मा उर्फ शिवा ने बताया कि सभासदगढ़ किसी भी पार्टी से जीते हो लेकिन हम सभी सभासदगढ़ एक होकर एक दूसरे का साथ देंगे चाहे अधिकारियों से समस्या हो या किसी और प्रकार की हम लोग एक दूसरे के साथ रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे मौके पर मौजूद रहे सभासदगढ़ ताज बाबा राईन बाबू राईन आलोक वर्मा शिवा कनौजिया शेखर वाल्मीक बृजेश यादव इरफान पंकज कुमार मिश्रा सादिक हुसैन सहित सभासद गढ़ मौजूद रहे!
Related Articles
बाराबंकी: खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया
अबू शहमा अंसारीमसौली / बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में पढने वाले बच्चो को गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म व सुगम पाठ्य पुस्तकों के साथ बेहतर शिक्षा का वातावरण बनाना सरकार का लक्षय है जिसमे शिक्षको के साथ – साथ विद्यालय प्रबन्ध समिति के लोगो को भी आगे आने की जरूरत है।उक्त बातें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव में बच्चों को […]
रामपुर ग्राम प्रधान नियाज़ अंसारी व चौकी इंचार्ज हरिशंकर रॉय तथा दीवान शिवकुमार जी का स्वागत
भवानी पुर/बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)कटरा मोहल्ले के चौधरियो ने ग्राम प्रधान नियाज़ अंसारी व चौकी इंचार्ज हरिशंकर रॉय तथा दीवान शिवकुमार जी को माला पहना कर स्वागत किया समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें
बाराबंकी: जनपद में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न
बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी) जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक जिलाधिकारी बाराबंकी द्वारा नामित परियोजना निदेशक बाराबंकी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिला बाराबंकी के लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी जो उक्त समिति के पदेन सदस्य नामित किये गये है, उपस्थित रहे। इस जिला पर्यटन एवं संस्कृति […]