गोरखपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय का स्थानान्तरण बलिया जिले के लिए हो गया है। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के रूप में 5 जुलाई 2019 को पदभार ग्रहण किया था। सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। नये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य बनाए गए हैं।
विदाई समारोह में बोलते हुए मदरसा प्रबंधक, प्रधानाचार्य, कर्मचारी व शिक्षकों ने आशुतोष पांडेय की कार्य कुशलता, कर्त्तव्य परायणता और ईमानदारी की प्रशंसा की। वक्ताओं ने कहा कि चार साल के अपने सेवाकाल के दौरान मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता और मदरसों की उन्नति के बारे में सदैव तत्पर रहे।
विदाई समारोह में विष्णु प्रकाश राय, राम करन, सैयद जफर हसन, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद शमीम खान, शाहनवाज अहमद, मोहम्मद फैजान, जगत नारायण यादव, रामचरित्र तिवारी, मो. आशिक अली, कारी नसीमुल्लाह, विनय कुमार, डॉ. अजीम फारुकी सहित अधिकारी, कर्मचारी व मदरसा संचालक आदि मौजूद रहे।