- आगामी भारी बारिश के कारण अनेक कच्चे मकानों में पानी भर गया था जिससे के कारण ग्रामीण सड़क पर त्रिपाल तान कर रहने को मजबूर थे:विकास श्रीवास्तव
बाराबंकी:(अबू शहमा अंसारी)तहसील फतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दानिश नगर बसहरा में एआईएम आईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव द्वारा फ्री मेडिकल कैंप व राशन किट वितरण की गई आगामी भारी बारिश के कारण अनेक कच्चे मकानों में पानी भर गया था जिससे समस्त घर पानी में गिर गए थे एवं ग्रामीण सड़क पर त्रिपाल तान कर रहने को मजबूर थे कुछ दिन पहले एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव ने किया था गांव का दौरा इसी को लेकर ग्राम दानिश नगर में फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया एवं ग्रामीणों को राशन किट दी गई जिससे उनको राहत मिल सके जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से बात करके ग्राम दानिश नगर में होने वाली परेशानी को बताया था जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार यहां पर फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया गांव में बारिश का पानी भर जाने के कारण अनेक बीमारियां उत्पन्न हो गई डेंगू,मलेरिया,चिकनगुनिया जैसी खरनाक बीमारियों से लगभग आधा गांव प्रभावित है जिसको लेकर हमारी मेडिकल टीम द्वारा अच्छे से अच्छा इलाज किया जा रहा है जिसमें लगभद 150 से अधिक मरीजों को फ्री दवाई दी गई व जिनके घरों में खाने को नहीं था उनको राशन किट दी गई आगे जिला अध्यक्ष ने कहा पूरे भारत में जहां कहीं पर भी कोई भी परेशान होता है चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान हमारी एआईएमआईएम पार्टी उसके कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए रहती है बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का निर्देश है जो भी परेशान हाल हो उसकी आप मदद पहले करो धर्म बाद में देखो आज यहां प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में काम किया और आगे भी करते रहेंगे इस मौके पर सेंट्रल यू0पी0 के प्रदेश महासचिव खतीब अल्वी,जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ विकास श्रीवास्तव,आबिद हुसैन जिला अध्यक्ष यूथ विंग,अली अहमद वरिष्ठ कार्यकर्ता,वकील अहमद,पूर्व प्रत्याशी सभासद,मौलाना वकार अहमद क़ासमी, रेहान खां नगर अध्यक्ष फतेहपुर ,मन्ना भाई,महफूज फारूकी,आलम,मौलाना अली अहमद,डॉ0 चंद्रा,डा वी पी सिंह जी प्रबन्ध मेडिसन हॉस्पिटल एवं ब्राइट डायग्नोस्टिक सेंटर सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे!