बाराबंकी

सभी नगर पंचायत में सभासदों की एक कमेटी हो: राजेश शर्मा

बाराबकी(अबू शहमा अंसारी)। टिकैतनगर आज नगर पालिका बाराबंकी में सभासद भवन में एक बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे नगर पालिका के सम्मानित सभासद गढ़ मौके पर उपस्थित रहे सभासद गणों के बीच टिकैतनगर के सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ ने बैठक में एक प्रस्ताव रखा की बाराबंकी जिले की सभी नगर पंचायत के सभासद गणों की एक कमेटी बनाई जाये, जिस पर बाराबंकी के सभासद गणों ने अपनी सहमति दी जिससे सभी सभासद गणों की मान और सम्मान एवम समस्याओं को लेकर समस्याओं का निराकरण मिलजुल कर किया जाए और कराया जाए इस बात को लेकर बाराबंकी के सभासद फैसल ने बताया आज की परिस्थितियों को देखते हुए सभासदों का जिले में संगठन बनना बहुत जरूरी है ताकि हम सभी सभासद भाइयों को किसी प्रकार की भी कोई समस्या आए आपस में बैठकर एक दूसरे की समस्याओं का समाधान किया जा सके इस मौके पर सभासद अश्वनी शर्मा उर्फ शिवा ने बताया कि सभासदगढ़ किसी भी पार्टी से जीते हो लेकिन हम सभी सभासदगढ़ एक होकर एक दूसरे का साथ देंगे चाहे अधिकारियों से समस्या हो या किसी और प्रकार की हम लोग एक दूसरे के साथ रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे मौके पर मौजूद रहे सभासदगढ़ ताज बाबा राईन बाबू राईन आलोक वर्मा शिवा कनौजिया शेखर वाल्मीक बृजेश यादव इरफान पंकज कुमार मिश्रा सादिक हुसैन सहित सभासद गढ़ मौजूद रहे!

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *