बाराबकी(अबू शहमा अंसारी)। टिकैतनगर आज नगर पालिका बाराबंकी में सभासद भवन में एक बैठक का आयोजन हुआ बैठक मे नगर पालिका के सम्मानित सभासद गढ़ मौके पर उपस्थित रहे सभासद गणों के बीच टिकैतनगर के सभासद राजेश शर्मा फक्कड़ ने बैठक में एक प्रस्ताव रखा की बाराबंकी जिले की सभी नगर पंचायत के सभासद गणों की एक कमेटी बनाई जाये, जिस पर बाराबंकी के सभासद गणों ने अपनी सहमति दी जिससे सभी सभासद गणों की मान और सम्मान एवम समस्याओं को लेकर समस्याओं का निराकरण मिलजुल कर किया जाए और कराया जाए इस बात को लेकर बाराबंकी के सभासद फैसल ने बताया आज की परिस्थितियों को देखते हुए सभासदों का जिले में संगठन बनना बहुत जरूरी है ताकि हम सभी सभासद भाइयों को किसी प्रकार की भी कोई समस्या आए आपस में बैठकर एक दूसरे की समस्याओं का समाधान किया जा सके इस मौके पर सभासद अश्वनी शर्मा उर्फ शिवा ने बताया कि सभासदगढ़ किसी भी पार्टी से जीते हो लेकिन हम सभी सभासदगढ़ एक होकर एक दूसरे का साथ देंगे चाहे अधिकारियों से समस्या हो या किसी और प्रकार की हम लोग एक दूसरे के साथ रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे मौके पर मौजूद रहे सभासदगढ़ ताज बाबा राईन बाबू राईन आलोक वर्मा शिवा कनौजिया शेखर वाल्मीक बृजेश यादव इरफान पंकज कुमार मिश्रा सादिक हुसैन सहित सभासद गढ़ मौजूद रहे!
Related Articles
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रसौली में हुआ भव्य स्वागत
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)रौनाही अयोध्या में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव का बाराबंकी मुख्यालय से छः किलोमीटर की दूरी पर रसौली में नेशनल हाईवे पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुआ जोश भरा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व […]
बाराबंकी के डीएम और सीडीओ पर उत्पीड़न का आरोप!
प्रताड़ना से पेरशाने बीडीओ ने इस्तीफे की पेशकश की, शासन ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate] लखनऊ,(अबू शहमा अंसारी) जिलाधिकारी बाराबंकी और सीडीओ पर उत्पीड़न का आरोप लगा है। जिले के इन आलाधिकारियों पर रामनगर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) अमित त्रिपाठी ने यह […]
जुलूस ए मोहम्मदी में झूम कर निकले नबी के दीवाने
पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने की शिरकत अबू शहमा अंसारीबाराबंकी। जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद तथा शहर के न्यू पालिका बाजार में परचम जुलूसे मोहम्मदी (सल्लल लाहू अलैहे वसल्लम) में समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने पहुंच […]