बारांबकी(अबू शहमाअंसारी)। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व भारतीय किसान यूनियन हरपालगुट द्वारा हर माह की तरह माह भी आज दिनांक 6 जुलाई को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया 15 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया रक्त दाताओं में मुख्य रूप से अनुज यादव शुभम गुप्ता माशूक अली आशीष कश्यप प्रथम जायसवाल विवेकानंद ऋतुराज जायसवाल मोहम्मद सिराज लाल चंद्र राजवंशी मासूम अली शिव प्रकाश वर्मा प्रणव त्रिपाठी रमेश चंद्र सुधाकर कुमार आदि रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे सीओ सदर सुमित त्रिपाठी जी कर्ताओं को देखकर खुद कहां की मैं भी रक्तदान करूंगा और तुरंत रक्तदान करने लगे अपना, और इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अधिकारियों में से कृषि निदेशक सरवन कुमार यादव जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार एसडीओ कृषि अभिशा देव अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज कुमार मिश्रा जी अधिशासी अभियंता अंशुमान यादव ब्लड बैंक प्रभारी बीपी सिंह ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया और जिला अध्यक्ष के के गुड्डू यादव ने बताया कि किसान यूनियन के रक्तदान का उद्देश्य किसी को रक्त की कमी से उसकी जान ना जाए इसके लिए आम जनमानस से अपील है कि स्वैच्छिक रक्तदान कर खून की कमी के लोगों को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान अवश्य करें मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी बृजेश यादव मंडल उपाध्यक्ष सतीश मौर्य जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव महिला जिला प्रभारी अनीता वर्मा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा जालिम सिंह यादव महिला जिला अध्यक्ष सकीना बानो वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महेश यादव जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव तहसील अध्यक्ष रोली राजवंशी ब्लॉक अध्यक्ष किरन रावत किसान नेता विवेक यादव किसान नेता बृजेश यादव राम सिंह रामशरण वर्मा कैलाश चंद्र शिवनारायण शालिनी निगम कैलाश राव शिव शंकर वर्मा तुलसीराम वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Related Articles
बड़ेल में ग़ैर तरही मुशायरे का आयोजन
अबू शहमा अंसारीबड़ेल,बाराबंकी। नगर के मोहल्ला बड़ेल में स्थित फ़ैज़ कामिल क़िदवई के आवास पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक तथा कारवाने इंसानियत के संस्थापक तारिक जिलानी ने की तथा संचालन काशिफ़ उस्मानी ने किया। इस अवसर पर शहंशाह ए ग़ज़ल स्वर्गीय ख़ुमार बाराबंकवी के पोते फ़ैज़ ख़ुमार का […]
बाराबंकी: फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से कमरिया बाग कब्रिस्तान मे लगाया गया फ्री यूनानी मेडिकल कैम्प
बाराबंकी: फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से कमरिया बाग कब्रिस्तान मे लगाया गया फ्री यूनानी मेडिकल कैम्प
बाराबंकी: पार्टी विचारधारा या संगठन के नेताओं पदाधिकारी पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ताओं पर अनुशासन समिति करेगी कार्रवाई: हाफ़िज़ अयाज़
बाराबंकी:पार्टी विचारधारा या संगठन के नेताओं पदाधिकारी पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ताओं पर अनुशासन समिति करेगी कार्रवाई: हाफ़िज़ अयाज़

