मध्य प्रदेश

हज यात्रियों की वापसी के इंतज़ामात को लेकर एयरपोर्ट पर हुई बैठक

इंदौर। हज का मुक़द्दस फर्ज़ अदा कर इंदौर जिला के मुसाफिर 16 जुलाई से विमान द्वारा अपने वतन लौटेंगे। हज 2023 में मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के माध्यम से गए हज यात्रियों की वापसी हेतु देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल इंदौर पर सुचारू संचालन हेतु व्यवस्थाऐं किये जाने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा, हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक से पहले इंदौर जिला हज कमेटी ने रफत वारसी की अगवानी की और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया बैठकवमें संबंधित विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी ने हज-2023 की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए हज कमेटी की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही राज्य हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी ने सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों एवं संस्थाओं को हज यात्रियों की वापसी से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को अग्रिम रूप से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। इस बैठक में विमानपत्तन निदेशक रवीन्दन सी. वी., जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, म.प्र. राज्य कमेटी के सदस्य हैदर भाई महूवाला, श्रीमती निशा रघू (ए.पी.एम. इंडिगो इंदौर), असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम जेके. जादव,जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, राहुल खत्री, सब इंस्पेक्टर इमिग्रेशन दीपक मोहलाई, दुंगेश साहू, सद्दाम पठान, माजिद फारूकी, मसूद अखतर सिद्दीकी, मोईद पठान मौजूद थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *