इंदौर। हज का मुक़द्दस फर्ज़ अदा कर इंदौर जिला के मुसाफिर 16 जुलाई से विमान द्वारा अपने वतन लौटेंगे। हज 2023 में मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के माध्यम से गए हज यात्रियों की वापसी हेतु देवी अहिल्याबाई होल्कर विमानतल इंदौर पर सुचारू संचालन हेतु व्यवस्थाऐं किये जाने के संबंध में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा, हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक से पहले इंदौर जिला हज कमेटी ने रफत वारसी की अगवानी की और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया बैठकवमें संबंधित विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी ने हज-2023 की सुचारू व्यवस्थाओं के लिए हज कमेटी की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही राज्य हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी ने सभी संबंधित विभागों, एजेंसियों एवं संस्थाओं को हज यात्रियों की वापसी से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को अग्रिम रूप से सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। इस बैठक में विमानपत्तन निदेशक रवीन्दन सी. वी., जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख, म.प्र. राज्य कमेटी के सदस्य हैदर भाई महूवाला, श्रीमती निशा रघू (ए.पी.एम. इंडिगो इंदौर), असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम जेके. जादव,जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, राहुल खत्री, सब इंस्पेक्टर इमिग्रेशन दीपक मोहलाई, दुंगेश साहू, सद्दाम पठान, माजिद फारूकी, मसूद अखतर सिद्दीकी, मोईद पठान मौजूद थे।
Related Articles
अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 27-28-29 सितंबर को
इंदौर (ताहिर कमाल सिद्दीकी)। व्यापारियों के हित के लिए बढ़चढ़ कार्य करने वाले अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल संगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 27-28,29 सितंबर को रिची रीच होटल रामकृष्ण गार्डेन इंद-29र में आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 21 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल और उपाध्यक्ष […]
इंदौर: कर्बला मोहर्रम मेला 9 अगस्त से ही शुरू होगा
इंदौर। वक्फ कर्बला मैदान इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष फारूक राईन, सचिव बबलू खान, उपाध्यक्ष अमजद खान,जमील लाला ,मेला कमेटी अध्यक्ष मोहसिन खान सचिव बंटी अंसारी ने बताया है कि कर्बला कमेटी ने बारिश को देखते मैदान मे व्यवस्था नही हो पा रही थी लेकिन नगर निगम द्वारा आज सोमवार को अधिकांश काम को पूरा कर […]
भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में वरिष्ठ पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी को मीडिया अवार्ड से नवाज़ा
देश के जाने माने पत्रकारों की मौजूदगी में भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के पहले दिन इंदौर शहर के पत्रकारों का मीडिया अवार्ड के माध्यम से सम्मान किया गया। इसी कड़ी में पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीक़ी को उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु मीडिया अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करते हुए […]