- समाजसेवियों की बदौलत समाज को मिल रही है नयी दिशा : सैयद इरशाद अहमद
- कमेटी का मकसद लोगों को सम्मानित करना : हाजी सोहराब
- समाज में काम करने वाले व्यक्ति सबसे बड़े आदमी : शकील शाही
गोरखपुर। समाज में किये गये रचनात्मक कार्यों को देखते हुए इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, राष्ट्रीय सहारा के फोटो जर्नलिस्ट शफीक अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सोहराब खान, डा. सैयद वसीम अहमद वरिष्ठ समाजसेवी शम्स आलम खान एवं समाजसेवी मुहम्मद वसीम को प्रोत्साहित करते हुए कमेटी की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कमेटी के जिलाध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि समाज में किये गये रचनात्मक कार्यों की भूमिका को कोई व्यक्ति भूलना भी चाहे तो उसे भूला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, हाजी सोहराब खान, शफीक अहमद, डा. सैयद वसीम अहमद जैसे लोगों की बदौलत समाज को बेहतर बनाने की दिशा में पहल हो रही है।
इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष शकील शाही ने सम्मानित किये गये विभूतियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि समाज में काम करने वाले व्यक्ति दुनिया में सबसे बड़े व्यक्तियों में गिने जाते हैं।
इस अवसर पर हाजी सोहराब खान ने कहा कि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी का मकसद है कि समाज में काम करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ही गठित की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में किये काम को देखते हुए लोगों को सम्मानित कर सुखद अनुभूति हो रही है।
इस मौके पर आफताब अहमद, हाजी नौशाद खान एडवोकेट, अनीस अहमद एडवोकेट, शकील खान, वकील अहमद, शम्स आलम खान, महफूज़ आलम अंसारी, अकील अंसारी एवं नौशाद भोला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।