गोरखपुर। जिला स्वास्थय विभाग में हज यात्रियों को लगाया जाने वाला टीका उपलब्ध नहीं है जिस वजह से हज प्रशिक्षण रुका हुआ है।
हज 2022 की यात्रा पर जाने वाले 144 हज यात्रियों को टीका लगाने के लिए मुस्लिम मुसाफिर खाना, रेलवे स्टेशन रोड को केंद्र बनाया गया है। यहीं जिला हज कमेटी द्वारा हज यात्रियों का प्रशिक्षण भी होना है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने उप्र राज्य हज समिति का हवाला देकर 31 मई तक प्रशिक्षण पूरा कराने का आदेश दिया था लेकिन हज यात्रियों को लगने वाला टीका ही उपलब्ध नहीं है इस वजह से हज प्रशिक्षण भी रुका हुआ है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीकाकरण के बाबत 24 मई को ही सूचित कर दिया था। जिला हज ट्रेनर स्वास्थ्य विभाग से टीके की उपलब्धता की जानकारी ले रहे हैं।
हज यात्रा पर रवानगी छह जून से शुरु होने वाली है ऐसे में हज यात्री कशमकश में हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीका उपलब्ध होने के बाद हज प्रशिक्षण की तिथि का ऐलान किया जाएगा।