गोरखपुर

मस्जिदों में मनाया जाएगा हज़रत अबू बक्र सिद्दीक का उर्स-ए-पाक

गोरखपुर। सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफ़रा बाजार व चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में 5 फरवरी को दीन-ए-इस्लाम के पहले खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना अबू बक्र सिद्दीक रज़ियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक मनाया जायेगा। कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी व दुआ ख्वानी की जाएगी। वहीं 8 फरवरी को हज़रत ख़्वाजा बाकी बिल्लाह अलैहिर्रहमां व 9 फरवरी को हज़रत अस्मा बिन्त अबू बक्र सिद्दीक रज़ियल्लाहु तआला अन्हा का उर्स-ए-पाक भी अकीदत के साथ मनाया जायेगा।यह जानकारी हाफिज रहमत अली निज़ामी व हाफिज महमूद रज़ा कादरी ने दी है।

इसके साथ ही गोरखपुर के नायब काज़ी ए शहर हज़रत मुफ्ती अज़हर शमशी साहब ने भी कल नमाज जुम्मा में हज़रत अबू बकर सि़द्दीक रजि अल्लाह ताला अन्हु के नाम की महफिल सजाने की गुजारिश की

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *