गोरखपुर, गोला थाना पर दर्ज मुकदमां सं0 10/2021 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर में वांछित अभियुक्त प्रेम कुमार गौड़ पुत्र रामलौट निवासी हाटा खुर्द खिरिया थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 07.09.2021 को समय 07.50 बजे सुबह धुरियापार से कुरावल जाने वाले सड़क पर गोला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Related Articles
सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवनों का शत-प्रतिशत निर्माण कराएं पूर्ण: अपर सचिव पंचायती राज
गोरखपुर: 28जनवरी अपर सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ग्रामविकास निदेशक किंजल सिंह ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कहा कि जनपद में बन रहे सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का शत प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये जिससे चुनाव के बाद नवनियुक्त ग्राम प्रधानों को पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय क्रियाशील मिले जिसका संबंधित अधिकारीगण […]
गोला बाजार: नौजवानों ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन
गोला बाजार, गोरखपुर 25 अप्रैल।इस वक्त पवित्र माहे रमजान का तीसरा और आखिरी अशरह जहन्नुम से आज़ादी के दिन चल रहे हैं यानी 21वें रोज़ा से 30वें रोज़ा तक रमज़ान का आखिरी अशरा चलता है और बहुत ही जल्द रमजान का पवित्र महीना समाप्त होकर ईद का दिन आ जायेगा । इस महीना रमज़ान में […]
गोरखपुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य का विवरण
गोरखपुर: हमारी आवाज़(इम्तियाज़ मंसूरी) 5फरवरी थाना गगहा – मारपीट, छेड़खानी व हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्तगण 1. निखिल पुत्र रामकेश 2. विन्ध्यवासिनी पत्नी रामकेश निवासीगण चिमचा थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 37/21 धारा 147,148,307,452,352,354,323,504,506 भादवि व 9/10 पाक्सो एक्ट । थाना रामगढ़ताल – जनपद बाराबंकी का गैंगेस्टर, लूट […]