बाराबंकी

बाराबंकी: मोमिन अंसार वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय पर झंडारोहण करके मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)15अगस्त के शुभ अवसर पर मोमिन अंसार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अंसारी साहब ने झंडा फहरा कर प्रोग्राम का आगाज किया राष्ट्रगीत पढ़कर
लोगों को मुबारक देते हुए संस्था के अध्यक्ष वसीम अंसारी ने अपने बयान में कहा है कि आज हम सब देश की 75 वी स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले सालों में बुनकरों के हालात बेहतर होंगे इसी कड़ी में संस्था के कार्यवाहक सचिव जफर अंसारी ने सभी देशवासियों को प्रदेश वासियों को मुबारकबाद देते हुए कहां है कि इस देश की आजादी में बुनकरों का बड़ा योगदान रहा है जब देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने का वक्त था तो बुनकरों ने बड़ी तादाद में देश के लिए कुर्बानी दी है जिसका जीता जागता सबूत गांधी जी के साथ चलने वाले बत्तख मियां व कयूम अंसारी जैसे ना जाने कितने बुनकरों ने इस देश के लिए कुर्बानी दी है लेकिन आज 75 साल होने के उपलक्ष में हमें वह सुविधाएं आज तलक नहीं मिली है हमें उम्मीद है कि मौजूदा सरकारें बुनकरों की खस्ताहाल पर ध्यान देंगी इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से संस्था के बड़े पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे जिसमें मुख्य रुप से संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट अख्तर अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष हसन मोहम्मद, मुस्तफा अंसारी, रियाज अंसारी, सुफियान उल्लाह, जुनैद, वली उर रहमान अंसारी , मोहसिन अंसारी, अकमल अंसारी, मोहम्मद तालिब अंसारी, मोहम्मद इमरान, फैसल अंसारी, कैफी, मुस्तफा अंसारी, फुजैल अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *