बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)
श्रावण मास में भाजपा संगठन की प्रदेश महामंत्री निवर्तमान सांसद प्रियंका सिंह रावत ने श्री लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक व पूजन अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात रामनगर पीजी कॉलेज में पहुंचकर वृक्षारोपण महा अभियान वन महोत्सव अंतर्गत वृक्षारोपण किया। इसके अलावा अपने कार्यकाल में दी गई धनराशि से निर्मित कक्ष का भी निरीक्षण किया और प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, प्रोफेसर के के सिंह, प्रोफेसर एचके मिश्रा, डॉ अखिलेश पटेल, डॉ अखिलेश वर्मा, विश्वेश मिश्र, डॉ सुरेश सिंह, डॉ मनोज सिंह, डॉ रामकुमार सिंह, डॉ के पी सिंह, अमरजीत सिंह, ओम वर्मा, शिव नारायण अवस्थी, पर्यावरण प्रेमी मोनू भास्कर, वैभव मिश्रा, दुर्गेश यादव आरसी, राम तिलक वनरक्षक, मुन्ना,विजय माली, नीरज चौहान सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।