बाराबंकी:(अबू शहमा अंसारी)मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा साआदतगंज में हल्का लेखपाल मो0 इदरीस व ग्राम प्रधान कलीम चौधरी संतबली द्वारा अम्बेडकर पार्क के लिए जगह चिन्हित की । गाटा संख्या 1069 पर 202 हेक्टेयर भूमि को अम्बेडकर पार्क के भूमि निश्चित की गई ग्राम प्रधान कलीम चौधरी ने बताया बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क का बनना हमारे ग्राम पंचायत के लिए बहुत खुशी की बात है ओर सबसे खुशी कि बात यह है कि आज दो अक्तूबर महत्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी कि ज्यन्ती है आज के दिन जगह का चिन्हांकन करना हम सबके लिए गर्व की बात है।।
इस मौके पर साआदतगंज चौकी प्रभारी रुपेन्द्र सिंह मय स्टाफ तथा क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।