अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी! जनपद बाराबंकी के तहसील फतेहपुर कस्बे से सटे ग्राम बन्नी सुलेमाबाद का मामला है जहां पर ग्राम प्रधान यासमीन प्रनिधि रफी अहमद द्वारा सालों से बंद पड़े नाले की सफाई की तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है एक तरफ इस देश के प्रधान मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को लेकर साफ सफाई का ध्यान रखा जा रहा है तो वही दूसरी तरफ प्रधान जी सफाई का नाम तक नहीं लेते है सालों से बंद पड़ा नाला व कूड़े से भरी पड़ी नालियां ग्राम बन्नी सुलेमाबाद के कोटेदार का कहना है की वो लगभग 6 माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी सुनवाई कही भी नहीं हो रही है कोटेदार का कहना है की जहां पर उसके कोटे का गुदाम है जहां पर सरकारी अनाज लगा हुआ है नाला जाम होने के कारण गुदाम के चारों और पूरे गांव का गंदा पानी कई सालों से भरा हुआ है जिसके चलते कई बोरी सरकारी अनाज़ ख़राब हो जाता है जिसकी भरपाई कोटेदार द्वारा की जाती है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है यहां तक उस कोटेदार की एक तरफ की दीवाल पानी भरे रहने के कारण गिर गई कोटेदार का कहना की उसने तहसील फतेहपुर में समाधान दिवस में कई बार ये सूचना दी सीएम हेल्पलाइन में भी सूचना दी लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई अधिकारी मुआइना करके चले जाते है अभी तक कोई भी हल नही निकला गांव के किसानों का कहना है की ये नालियां व नाला कई सालों से नही साफ हुआ है जिसके चलते गांव का सारा पानी या तो सड़क पर चलता है या दूसरों के खेतों में जाता है ग्राम प्रधान से अगर किसान कहतें है की इसको साफ करवा दो तो प्रधान द्वारा कई सारे बहाने बनाए जाते है जैसे ये नाला हमारी ग्राम पंचायत में नही आता तुमने हमको वोट नही दिया तो अब हम काम कैसे करें तुम्हारा और भी बहुत सी बातों का ज्ञान गांव वालों को देते है प्रधान जी खुले आम स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाई जा रही है देखना ये है की अब क्या नाले की सफाई होती है या उसी तरह से नाला बंद पड़ा रहेगा