बाराबंकी

फतेहपुर: उत्पीड़न के विरोध में बौद्ध भिक्षुओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ शिव सेना ने दिया समर्थन

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी/तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पपेहरा स्थित आनन्द बुद्ध बिहार अम्बेडकर पार्क निवासी बौद्ध भिक्षुओं ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गन्ना दफ्तर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है धरने पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया है और मांगो के लिये संघर्ष में सहयोग की बात कही

धरनारत बौद्ध भिक्षु भंते महेंद्र बोधी व भिक्षुणी संघशीला ने बताया कि ग्राम पपेहरा तहसील थाना फतेहपुर में उनका आनन्द बुद्ध विहार व अम्बेडकर पार्क है दबंगो ने विहार की भूमि पर कब्ज़ा कर रखा है दबंगई के बल पर विहार के सरकारी हैंडपंप ,पवित्र पीपल वृक्ष को क्षतिग्रस्त कर दिया और संगमरमर व पीतल की बुद्ध प्रतिमा चोरी कर लिया कार्यवाही के नाम पर पुलिस व लेखपाल द्वारा फर्जी आख्या लगाई गई लेखपाल का ट्रांसफर के कार्यवाही की जाए तथा ग्राम पंचायत खांसी सराय की पंचायती जमीन से अवैध कब्ज़ों को हटवाया जाए और दबंगो पर कार्यवाही की जाए निवास हेतु प्रधानमंत्री आवास दिया जाए व महेंद्र के नाम अंत्योदय कार्ड जारी किया जाए
धरने पर समर्थन में बैठे शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहाकि लगभग बीस वर्षों से बौद्ध भिक्षुओं का उत्पीड़न हो रहा है कई बार भिक्षुक धरने पर बैठ चुके हैं किंतु इनकी समस्याओं का निस्तारण नही किया गया जांच के नाम पर क्षेत्रीय लेखपाल ग्राम प्रधान से मिलकर फर्जी रिपोर्ट तैयार कर रही है शिकायती पत्रों पर पुलिस फर्जी आख्या देकर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं इनकी व्यथा को देखकर एक बार फिर शिवसेना भिक्षुओं के आंदोलन को सहयोग कर रही है इनकी यथोचित मांगो को शीघ्र पूरा किया जाए
इस अवसर पर बौद्ध भिक्षु भंते राहुल, भंते विशाल ,पूर्व सांसद प्रत्याशी लाल जी बौद्ध ,दिलीप गौतम आदि भी धरने में शामिल रहे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *