बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। कमरिया बाग कब्रिस्तान के हाल मे फरजाना बेगम मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर ए.एच.उसमानी द्वारा फ्री यूनानी मेडिकल कैम्प लगाया गया,जिसमे मरीजो का उपचार किया गया निशुल्क दवाए दी गयीं,सहारा डायग्नोस्टिक सेन्टर की तरफ से निशुल्क सुगर एवम हीमोग्लोबिन की जांच की गई, यंग स्टीम स्कूल के पीछे की कालोनी,काशी राम कालोनी,अभय नगर,दुर्गा पुरी,पीर बटावन,गांधी नगर,के अलावा बाराबंकी शहर और आस पास के गांव से भी आकर लोगों ने कैम्प का लाभ उठाया।
शीला सिंह,अध्यक्ष,नगर पालिका बाराबंकी ने कैम्प मे आकर कैम्प की रौनक बढ़ा दी,सादिक हुसैन सभासद,नईम सभासद(कमरिया बाग कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष),का भरपूर सहयोग रहा एडवोकेट हुमायु नईम,फजल इमाम मदनी,हारिस,डॉक्टर सैफ उस्मानी,पुनीत वास्तव एम आर ने कैम्प मे शिरकत कर के कैम्प की सराहना की आमिर उस्मानी,चन्दन,अफफान,नियाज,सहारा डायग्नोस्टिक के शारिम,फैजान ,प्रदीप और बववा ने खूब सहयोग किया लगभग 140 रोगियो का उपचार किया गया अच्छी अच्छी दवाए,टानिक,सिंकारा, शरबत फौलाद, निसवानी,लीवर,गैस के सीरप, बच्चो के सीरप वगैरह दिए गए कैम्प मे आए लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।फजल इमाम मदनी और हारिस साहब ने खुमार बाराबंकवी की किताब”कुललियात खुमार बाराबंकवी”डॉक्टर उस्मानी को बतौर तोहफा पेश की ।