बाराबंकी

बाराबंकी: शहर के समस्त चौको पर हजारों ताजिया रखकर अमन चैन की दुआ मांगी गयी

अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी! शहर में-मोहर्रम की 9 वी तारीख को बड़ी अकीदत के साथ समस्त चौको पर ताजिया रख कर इमाम हुसैन की याद को ताजा कर अमन चैन की दुआ मांगी गयी नोहे पढ़ी गई नजर देकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया गया पूरे जनपद में मोहर्रम की 9 तारीख को शहर के विभिन्न इलाकों में जैसे की ईदगाह पीरबटावन बालदारोड बेगमगंज भीतरी रसूलपुर नाला पीरबटावन फजलुर रहमान पार्क कटरा बारादरी चंदना इमामबाड़ा फैजुल्लागंज नबीगंज बनवा बड़ेल आलापुर आदि इलाको मे ताजिया रखकर हजरत इमाम हुसैन की याद को ताजा किया गया मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों ने ईदगाह मैदान से सैकड़ों की तादात में मलंगिया को शहर-गांव की चौकों के लिए रवाना किया पूरी रात कमेटी के पदाधिकारियों ने शहर तथा तमाम गांव कस्बों में भ्रमण किया-अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा चौकी सिटी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल रात्रि चप्पे-चप्पे पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बड़ी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर सकुशल शांति पूर्वक हजारों के मजमें को निपटाया जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही
मुख्य रूप से मोहर्रम कमेटी अहले सुन्नत के अध्यक्ष ताज बाबा राईन,संरक्षक शुऐब राईन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी उसामा अंसारी,महामंत्री आसिफ एडवोकेट,मंत्री सलमान उर्फ सल्लू,कोषाध्यक्ष रईस अंसारी,नसीम खान,वसीम खान,हफीज सलमानी,मुजीब उद्दीन अंसारी , समाजसेवी आसिफ अंसारी, नुरुहुदा अंसारी मुबीन राईन,बाबू राईन,हारून राईन,सरताज आलम,खुर्शेद राईन,जावेद लड्डन,किसान नेता आफताब अंसारी,सेठी चौधरी,रफीक सलमानी,रिजवान उर्फ फत्तू,बाबू खान वारसी, डॉक्टर शाहिद खान,मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल,सुहैल अहमद अंसारी आदि लोगों ने पूरी रात भ्रमण किया

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *