रसौली!बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)मुबारकपुर में पूर्व मंत्री/ प्रभारी आर के चौधरी ने राष्ट्रध्वज का वितरण किया और हर घर पर राष्ट्रध्वज फहराने का आवाहन किया और साथ ही ज़्यादा से ज़्यादा इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह किया।
सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज ने सभी लोगों को देश की आज़ादी में लोगों द्वारा दिए गये बलिदानों से भी अवगत कराया। सभी लोगों को अनेकता में एकता का बोध कराते हुए कुछ लोगों द्वारा फेलाए जा रहे नफ़रत ओर द्वेष का विरोध कर देश में भाईचारे, अमन, प्यार और मोहब्बत का पैग़ाम देने का भी आग्रह किया
पूर्व विधायक रतन लाल राव ने देश में चल रही विभाजनकारी नीतियों के ख़िलाफ़ आज फिर से सभी को एकजुट होने की ज़रूरत है ताकि देश की एकता और अखंडता बनी रहे और देश की आज़ादी के लिए दिए गये हमारे पूर्वजों का बलिदान व्यर्थ ना जाए।
वरिष्ठ सपा नेता हुमायूं नईम खान के संचालन व सपा नेता शैलेंद्र आनंद की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सपा उपाध्यक्ष मो सबाह कामता यादव सपा नेता सत्येंद्र रावत नि कोषाध्यक्ष पीतम सिंह वर्मा कार्यक्रम संयोजक हुकुम सिंह वर्मा राजेश वर्मा गिरीश कुमार फतेह बहादुर रिंकू वर्मा अधिवक्ता सभा कपिल सिद्धांत मोहम्मद सईद मोहम्मद हलीम सुरेश वर्मा बनिया तारा सुरेंद्र वर्मा आदि प्रमुख थे