बाराबंकी

शिक्षा माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर सरकारी शिक्षा का स्तर गिराया जा रहा: निहाल अहमद

इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]

बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)
“शिक्षा का अधिकार अधिनियम का अक्षरस पालन ना हुआ तो होगा आंदोलन” भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के जिला अध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते समय व्यक्त करते हुए कहा कि “शिक्षा माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर सरकारी शिक्षा का स्तर गिराया जा रहा है इससे निर्धन व मध्यम वर्ग के होनहार बच्चों का भविष्य अंधकार में हो रहा है क्योंकि सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना प्राइवेट स्कूलों में निम्न आय वाले वर्ग के होनहार बच्चों को निर्धारित संख्या में एडमिशन करा कर उनको निशुल्क अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम बनाया गया किंतु शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से कोई जवाबदेही ना होने के कारण शिक्षा का व्यवसायीकरण करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग मैं भ्रष्टाचार इस कदर हावी है कि आज 5 अगस्त तक पूरे जनपद के आधे से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश नहीं दिया जा रहा और शिक्षा विभाग चुप्पी साधे हुए हैं भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन किसानों मजदूरों निर्धनों व मध्यम वर्ग के होनहार बच्चों के भविष्य को अंधकार में नहीं होने देगी यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़कों पर किया जाएगा आंदोलन उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश और देश की सरकारी साक्षरता दर शत प्रतिशत करने के लिए शिक्षा विभाग पर अरबों रुपए खर्च कर रही हैं किंतु शिक्षा माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है और किसानों मजदूरों निर्धन परिवार के होनहार बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित कर दिया जाए शिक्षा विभाग शीघ्र अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं करता है तो शिक्षा विभाग के विरुद्ध जन आंदोलन चलाया जाएगाl इस अवसर पर मुख्य रूप से बंकी ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार, सिरौलीगौसपुर ब्लॉक अध्यक्ष नियाज अहमद, बाराबंकी नगर अध्यक्ष रफी, देवा ब्लॉक उपाध्यक्ष तरुण कुमार, युवा नगर अध्यक्ष बंकी मोहम्मद वसीम, चंद्रिका प्रसाद, मोहम्मद जुनेद, दूलेराज यादव, जावेद, वसीम, अकमल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *