कार्रवाई की फाइलों पर कुण्डली मारकर बैठे हैं अधिकारी
इस ख़बर को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ें [gtranslate]
अबू शहमा अंसारी
बाराबंकी। विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत मोहारी में हुए शौचालय घोटाले की जाँच में पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की संस्तुति भी हो गई। लेकिन अभी तक दबंग प्रधान पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई की संस्तुति की फाइल तो अधिकारियों तक पहुँच गई लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी।
पूरा मामला जनपद के रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मोहारी के शौचालय घोटाले की है। पिछले दिनों लगातार दो जाँचों में शौचालय घोटाले की पुष्टि हुई,कार्रवाई की संस्तुति भी हुई। लेकिन कार्रवाई का अभी पता नहीं है। इस संबंध में जब एडीओ पंचायत रामनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए फाइल जिला स्तर पर भेज दी गई है। लेकिन जिला स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में फाइल न मिलने की बात कही। अब ऐसी उदासीनता में क्या कार्रवाई होगी ? इसका अंदाजा हर कोई लगा सकता है।
इसी विकास खण्ड के बीडीओ का इस्तीफा और उच्चाधिकारियों पर लगाए गए उत्पीड़न का आरोप भी आजकल सुर्खियों में है। जिस विकास खण्ड में प्रधान और सेक्रेटरी के घोटाले में दोषी सिद्ध होने और उन पर कार्रवाई की संस्तुति के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है वहाँ के बीडीओ का सीधे अपने उच्चाधिकारियों के ऊपर उत्पीड़न का आरोप लगाना उचित प्रतीत नहीं होता। वह भी तब जब उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में ब्लाक में तमाम सारी खामियाँ पाईं गईं हों और बीडीओ को जमकर फटकार लगाई गई हो।