- मोदी राज में अब बेटिया सुरक्षित नही है,मणिपुर में महिला को सरेआम निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना दिल दहला देने वाली घटना
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। मणिपुर की घटना भाजपा की डबल इंजन सरकार के माथे पर कलंक है। मोदी राज में अब बेटिया सुरक्षित नही है। मणिपुर में महिला को सरेआम निर्वस्त्र घुमाये जाने की घटना दिल दहला देने वाली घटना है मुख्यमंत्री एन0 वीरेन सिंह को घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये इस्तीफा दे देना चाहिये क्योकि मणिपुर घटना पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी राज्य एवं केन्द्र सरकार की कार्यशैली पर तमाचा है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की जितनी निन्दा की जाये कम है।
उक्त बाते पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज मणिपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की निन्दा करते हुये कहा है कि लगभग 80 दिनो से मणिपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को मणिपुर की जनता का ख्याल नही है। निर्दोष लोगो की हत्या की जा रही है, माताओ और बहनो की साथ दुष्कर्म हो रहा है उन्हे निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर के हालात पर मौन है उनकी इस चुप्पी को देश की आवाम कभी माफ नही करेगी।
श्री पुनिया ने कहा कि जो काम देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिये वो काम हमारे नेता राहुल गांधी कर रहे है यदि प्रधानमंत्री मोदी में जरा भी नैतिक जिम्मेदारी बची है तो तत्काल मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटा देना चाहिये और दोषियो को गिरफ्तार करके ऐसी सजा दिलवानी चाहिये कि भविष्य में कोई इस तरह की घटना करने की सोच भी न सके।