गोरखपुर

गोरखपुर: इमामबाड़ा स्टेट में सम्मानित किए गए मेधावी छात्र

युवा पानी की धारा के समान होते हैं उन्हें सही दिशा की आवश्यकता होती है: मियां साहब

गोरखपुर l इमामबाड़ा स्टेट स्थित गोरखपुर शहर के मेधावी छात्रों का सम्मान इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब ने खुद किया एवं इस अवसर पर उन्होंने कहा की युवा पानी की धारा के समान होते हैं उन्हें सही दिशा की आवश्यकता होती है अगर उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलता है तो वह अपना उचित स्थान कहीं ना कहीं बना लेते हैं कार्यक्रम के संयोजक एवं इमामबाड़ा स्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि इस अवसर पर हाई स्कूल कार्मेल स्कूल की विद्यार्थी रही सानिया रिजवान अंसारी जिन्होंने 95.2% अंक अर्जित किया एवं एचपी स्कूल के विद्यार्थी रहे इंटरमीडिएट के मोहम्मद अहमद अंसारी जिन्होंने 98.2% अंक अर्जित किया को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के सह संयोजक ई. मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को मियां साहब की तरफ से एक मोमेंटो एवं साल भेंट किया गया वह माला पहना कर के अभिनंदन एवं स्वागत भी किया गया साथ ही साथ अभ्यार्थियों के अभिभावकों को भी माला पहना करके उनका भी स्वागत किया गया | इमामबाड़ा मुतव्वलियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा कि वह भी शिक्षा की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करें और बेहतर से बेहतर अंक अर्जित करें ताकि उनका भी सम्मान किया जाए| इस अवसर पर गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह,इमामबाड़ा मुतव्वलियान कमेटी उपाध्यक्ष शकील शाही, एडवोकेट मोहम्मद खालिद अंसारी,रिजवानउल्लाह अंसारी, महासचिव हाजी सोहराब खान,सैयद वसीम इकबाल ,जुल्फिकार सुल्तान खान,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाफिज अब्दुल रऊफ, मोहम्मद जकि,अजमतुल्लाह उर्फ पप्पू,मोहम्मद फैजान अंसारी, जीशान,इकराम,सीबू,हाजी जलालुद्दीन कादरी,अयान मोहम्मद सईद खान आदि मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *