गोरखपुर

रबीउल अव्वल माह का चांद दिखा, ईद मिलादुन्नबी 9 अक्टूबर को

गोरखपुर। तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत की चांद कमेटी ने मंगलवार को इस्लामी माह रबीउल अव्वल शरीफ का चांद देखे जाने का ऐलान किया। पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पर्व के रुप में रविवार 9 अक्टूबर को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। शहर के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। ईद मिलादुन्नबी पर्व पर पूरे माह जलसा व महफिल होगी। उलमा किराम ने अवाम को मुबारकबाद पेश करते हुए पैग़ंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के अमनो शांति के पैगाम को आम करने की अपील की है ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *