अबू शहमा अंसारी
रुदौली-अयोध्या।
आगामी आगामी पर्व मोहर्रम को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रूदौली सर्किल के थाना पटरंगा में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक शिव बालक ने उपस्थित लोगों से मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व में कोई नई परम्परा न कायम करें।सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार मोहर्रम का पर्व मनाएं।थाना प्रभारी पटरंगा शिव बालक ने उपस्थित लोगों से एक एक करके किसी प्रकार की समस्या के विषय में जानकारी ली परन्तु किसी ने कोई समस्या नही बताई।इस अवसर पर चौकी प्रभारी हाइवे जितेंद यादव खुरदा चौकी प्रभारी भानु प्रताप शाही अर्जुन सिंह राम आसरे जीत बहादुर राम किशुन अंगद यति शिवम संदीप कुमार समस्त ग्राम प्रधान एवम ग्रामीण लोग उपस्थित थे।