गोरखपुर। मुफ्ती-ए-आज़म कर्नाटक मुफ्ती मोहम्मद अनवर अली हशमती बस्तवी आज 24 मार्च 2022 शाम में मदरसा रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर में आयेंगे। जिन्हें मुलाकात करनी हो वह मिल सकते हैं। यह जानकारी मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी मन्नानी (खतीबो इमाम मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक) ने दी है। मुमकिन है कि कल 25 मार्च 2022 को जुमा के वक्त मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती चौक में मुफ्ती-ए-आज़म कर्नाटक का खिताब हो। बात चल रही है।
Related Articles
गोरखपुर: दुआ-ए-सेहत व इज्तिमा आज
गोरखपुर। दावते इस्लामी इंडिया के तत्वावधान में रसूलपुर जामा मस्जिद में गुरुवार को सुबह 10 बजे से दुआ-ए-सेहत इज्तिमा (सभा) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी दावते इस्लामी के मोहम्मद शहाबुद्दीन अत्तारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इज्तिमा में मरीजों का दुआओं के जरिए इलाज किया जाएगा। नमाज़े हाजात अदा की जाएगी। सामूहिक रूप […]
अलविदा जुमा आज, मस्जिदों में उमड़ेंगे रोज़ेदार
गोरखपुर। मुकद्दस रमज़ान रुख़सत होने वाला है। मस्जिदों में अलविदा जुमा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। मस्जिदों की साफ सफाई जारी है। अलविदा जुमा में भारी भीड़ उमड़ने के मद्देनज़र मस्जिद कमेटियों ने दरी, चटाई, शामियाना व वुजू के लिए पानी का इंतजाम किया है। शुक्रवार को शहर व देहात अंचल की तमाम मस्जिदों […]
AIMIM गोरखपुर की नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक सम्पन्न
गोरखपुर। एमआईएमआईएम कैंप कार्यालय नौसढ़ में AIMIM के पूर्व कर्मठ जुझारू एवं मेहनती पदाधिकारीयों वर्तमान व पूर्व सदस्यों की एक अहम मीटिंग रखी गई जिसमें आने वाले नगर निकाय चुनाव पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व प्रदेश संयुक्त सचिव जनाब नाजिम शाही रहे ।पूर्व मंडल सचिव गोरखपुर जनाब मोहम्मद इमरान […]

