सामाजिक

एक सवाल हिंदू समाज के कद्दावर धर्म गुरुओं से

लेखक: समीउल्लाह खान

यदि हिंदुवाद अपने दावों के अनुसार अहिंसा और गांधीवाद का धर्म है तो आज के भारतीय हिंदू समाज में पनप रहे गोडसेवाद के विरुद्ध हिंदू भाईयो का गांधी कहां है?
मोदी के सत्ता में आने के बाद से, निरंतर मॉब लिंचिंग हो रही, जय श्री राम के नाम पर कितने मुसलमानों की हत्या की गयी, मुसलमानों की नागरिकता छीनने के कैसे प्रयास किये जा रहे हैं, धर्म संसद और अब कश्मीर फाइल्स के माध्यम से मुसलमानों का नाम व निशान मिटाने की बातें हो रही हैं।
सैंकड़ों हज़ारों साधु संत मुसलमानों को खत्म करने के नाम पर इकठ्ठा हो रहे हैं। हिन्दू नौजवानों में मुसलमान लड़कियों को सताने और निशाना बनाने की भावनाएं भड़क रही हैं।
मुझे तलाश है इस वक्त हिंदुओं के किसी बड़े शंकर अचार्य की, ब्राह्मण पुजारी पंडित और उनके बाबा गुरुदेव की जो हिंदुओं के इन अत्याचारों के विरुद्ध सामने आएं,यह हिंदुओं के ऐसे धार्मिक लीडर हैं, जिनके एक इशारे पर सरकारें हिल जाएं, जैसे जब कहीं मुसलमानों से गलती या जुर्म होता है तो दारुल उलूम देवबंद और अन्य धर्मगुरु मिलकर उसकी निंदा करके साबित करते हैं, कि इस्लाम या मुसलमानों का इस से कोई संबंध नहीं है, वैसे हिंदुओं के ऐसे उच्च स्तरीय शंकराचार्य जो हरिद्वार, वाराणसी और प्रयागराज के मंदिरों में बैठे हैं, वह हिंदुओं मे बढ रहे हिंदुत्वादी आतंकवाद के विरुद्ध सामने क्यों नहीं आ रहे हैं? 2014 से अब तक कोई सामने क्यों नहीं आया?
इसके बावजूद यदि आप हिंदू धर्म गुरुओं को ऐसे स्पष्ट मानवता विरोधी मुस्लिम विरोधी अपराधों से स्वयं ही उनका वकील बन कर अलग करना चाहते हैं तो यह आप का जिगर है। क्योंकि आप इन अत्याचारों और नफरतों को शायद महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
लेकिन हम तब तक इन मुस्लिम विरोधी नफरती अत्याचारों के लिए पूरे हिंदु समाज को क्लीन चीट नही दे सकते, जब तक उनके असली आधिकारिक धर्मगुरु इस हिन्दुत्व आतंकवाद के विरुद्ध सख्त पक्ष नहीं अपना लेते। तब तक उन पर प्रशन चिन्ह रहेगा। यही इंसाफ है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *