गोरखपुर चुनावी हलचल

गोरखपुर में सम्पन्न हुआ मतदान, सभी वर्ग के लोगों में दिखा उत्साह

उलमा-ए-किराम ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

गोरखपुर। उप्र विधानसभा चुनाव में उलमा-ए-किराम ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। अहमदनगर चक्शा हुसैन के हाफ़िज़ नूर अहमद, हाफ़िज़ अरशद हुसैन ने मौलाना आज़ाद स्कूल नथमलपुर में मतदान किया। वहीं नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी ने रावत पाठशाला तुर्कमानपुर में मतदान किया। कारी अनीस, कारी हसनैन हैदर, मौलाना शादाब अहमद, मौलाना दानिश रज़ा, मौलाना इम्तियाज अहमद, मौलाना अली अहमद बरकाती, हाफ़िज़ महमूद रज़ा, कारी मोहम्मद मोहसिन रज़ा, हाफ़िज़ रहमत अली, हाफ़िज़ अज़ीम अहमद, हाफ़िज़ सद्दाम हुसैन आदि ने उप्र विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में बढ़चढ़ कर मतदान कर जागरुक मतदाता का फर्ज अदा किया।

नौज़वानों ने मतदान में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

उप्र विधानसभा चुनाव के पर्व में गोरखपुर के नौज़वानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह से मतदान केंद्रों पर नौज़वानों की भीड़ दिखी। बक्शीपुर के रहने वाले 18 वर्षीय समीर अली को पहली बार मतदान का मौका मिला। उन्होंने आर्य कन्या इंटर कालेज बक्शीपुर में मतदान किया। बसंतपुर नरकटिया की शुबिया वारिस ने अंधविद्यालय लालडिग्गी में सुबह पहुंचकर मतदान किया। वहीं अहमदनगर चक्शा हुसैन के शादाब अहमद रज़वी व मोहम्मद दानिश ने मौलाना आज़ाद स्कूल नथमलपुर में मतदान किया। तुर्कमानपुर के रहने वाले मोहम्मद सैफ ने रावत पाठशाला तुर्कमानपुर में पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। सभी नौज़वानों ने कहा कि मतदान करके बहुत अच्छा लगा। नौज़वानों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए लिखा कि एक भी मतदाता ना छूटे सभी लोग मतदान करें। इससे आने वाले कल का भविष्य बनता है। अच्छी सरकार बनती है। हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह मतदान करे। यह हमारा अधिकार और कर्तव्य है। इसको उत्सव के तौर पर मनाएं।

बुजुर्गों में नौज़वानों की तरह दिखा जोश

विधानसभा चुनाव में गोरखपुर के बुजुर्ग मतदाताओं के अंदर नौज़वानों की तरह जोश दिखा। मुहल्ला छोटे काजीपुर की रहने वाली 80 वर्षीय बिस्मिल्लाह खातून व 70 वर्षीय अतिया सुल्ताना ने सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज में मतदान किया। सरस्वती विद्या मंदिर सूरजकुंड में 57 वर्षीय सफिया वारसी व 65 वर्षीय सरैया बेगम ने मतदान किया। रहमतनगर के अली गजनफर शाह के करीब 95 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। तुर्कमानपुर निवासी तौहीद अहमद एडवोकेट के खानदान में करीब 90 मतदाता है। जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं व युवा सब शामिल है। सभी ने आज के मतदान में हिस्सा लेकर नज़ीर पेश की। बहुत से मतदान केंद्रों पर ऐसे लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी नज़र आये।

विकलांग होने के बावजूद किया मतदान

विधानसभा चुनाव में गुरुवार को कुछ ऐसे लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया जो माजूर थे। उसके बावजूद मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बेहतरीन शहरी का फर्ज अंजाम दिया। रहमतनगर के मोइनुद्दीन लवी विकलांग हैं लेकिन मतदान कर अपना फर्ज निभाया।

डॉ. कफील ने परिवार संग किया मतदान

बीआरडी मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त मशहूर डॉ. कफील खान ने परिवार के साथ मतदान किया। उप्र विधानसभा चुनाव के छठें चरण की वोटिंग के दौरान डॉ. कफील और उनके परिवार ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बालबिहार नर्सरी स्कूल बसंतपुर में उनके साथ पत्नी डॉ. शबिस्ता खान, मां नुजहत परवीन, बड़े भाई अदील अहमद खान, काशिफ, आयशा खान आदि मतदान करते नज़र आए। मतदान के बाद उन्होंने पूरे परिवार की सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी किया।

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा:बड़गो प्राइमरी स्कूल में मतदान व उत्साह

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *