हरदोई

औषधीय पौध लगाएं, जीवन बचाएं: मधुसूदन

टड़ियावां ब्लाक के गांव-गांव में होगा।औषधीय पौध रोपण
मिशन आरोग्यकार की सलाह पर लगाई गई मुहर

हरदोई।
औषधीय पौध एलोवीरा,आंवला नीम ,शतावर,कढ़ी पत्ता लगाना स्वावलम्बन का सशक्त माध्यम है। इससे जीवन भी बचाया जा सकता है। इस तरह की बातें मिशन आरोग्यकर सर्वोदय आश्रम सिकन्दरपुर के द्वारा मिशन आरोग्यकर लखनऊ के वरिष्ठ समन्वक मधुसूदन टन्डन ने बीआरसी टड़ियावां में औषधीय पौध रोपित करते हुए कहीं। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करके औषधीय पौध लगाने की सलाह दी। टडियावां ब्लाक के प्रधान संघ के चैयरमैन अविनाश त्यागी ने मिशन आरोग्यकर के ज़िम्मेदारों को सलाह दी कि केवल एक गाँव खेरिया नवादा में प्रदर्शन किया। टडियावां के सभी गांवों में जागरूक कैम्प के साथ साथ औषधीय पौधों लगाने की सलाह दी गई। इस दौरान श्वेता गुप्ता,मनीषा जी श्रीराम यादव, गौरीशंकर कश्यप, आशीष वैद्य, समन्वयक बृजेश सक्सेना, जागेश्वर प्रसाद, राजीव वर्मा ने औषधीय पौधों का रोपण करते हुए हर एक जागरूक करने और जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *