जयपुर: १२ दिसंबर, हमारी आवाज़
राजस्थान में कांग्रेस ने आज महंगाई के खिलाफ महारैली का आयोजन किया है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने एक बार फिर हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा, ”दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अलग मतलब होता है. एक हिन्दू , दूसरा हिन्दुत्ववादी. मैं हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं. महात्मा गाँधी- हिन्दू, गोडसे – हिन्दुवादी.”
राहुल गांधी ने कहा, ”2 जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती, वैसे ही दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता, हर शब्द का अलग मतलब होता है, देश की राजनीति में आज दो शब्दों का अंतर है, इन दो शब्दों के मतलब अलग है, एक शब्द हिंदू और दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी, ये एक शब्द नहीं है, ये दोनों अलग है, मैं हिंदू हूं लेकिन मैं हिंदुत्ववादी नहीं हूं.”