बरेली

दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन एवं काज़ी-ए-हिन्दुस्तान की ओर से उर्स के मौके पर दरगाह शाहदाना वाली सरकार पर पेश की गई चादर

प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हजरत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
08-11-2021

कुतुब-ए-बरेली हज़रत शाहदाना वाली सरकार के उर्स-ए-मुबारक मौके पर दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन एवं काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया की ओर से दरगाह शाहदाना वाली सरकार पर चादर पेश की गई। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया उर्स-ए-शाहदाना वाली सरकार के मौके पर काज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद एवं जमात रज़ा-ए-मुस्ताफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के नेतृत्व में दरगाह ताजुश्शरिया से बाद नमाज-ए-जौहर चादर रवाना की गई। जो दरगाह शाहदाना वाली पर दोपहर 03:00 बजे जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के नेतृत्व में दरगाह शाहदाना वाली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद ने चादर पेश करवाई। जमात रज़ा के प्रतिनिधि मंडल में मौलाना सैय्यद अजीमुद्दींन अज़हरी, सैय्यद कैफ़ी अली, मौलाना शम्स रज़ा, समरान ख़ान, डॉक्टर मेंहदी हसन, शमीम अहमद, मोईन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, ज़फ़र बैग, दरगाह शाहदाना वाली के मीडिया प्रभारी वासी अहमद, हाजी अज़हर बैग आदी लोगो ने शाहदाना वाली सरकार पर चादर पेश करने में मौजूद रहें। फातिहा मौलाना शम्स रज़ा ने और शिज़रा सैय्यद कैफ़ी अली ने पढ़ा। मौलाना सैय्यद अजीमुद्दीन अजहरी ने क़ौम वा मिल्लत की सलामाती और त्रिपुरा के मुसलमानों के लिए खुसूसी दुआ की। शाहदाना वाली सरकार के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद से मिलकर फरमान मियां ने उर्स की मुबारकबाद दी। उन्होंने दस्तारबंदी करके सब का इस्तकबाल किया ।।

समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा
दरगाह आला हजरत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *