प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
O6-11-2021
29 रबियुल अव्वल 1443 हिजरी मुताबिक़ 05 नवंबर 2021 बरोज़ जुमा रबियुल आखिर का चाँद मुल्क में कहीं भी नज़र नहीं आया। काज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी (असजद मियां) के हवाले से
मरकजी दारूल इफ्ता के वरिष्ठ मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी ने बताया सुन्नी मरकज दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी ने 29 रबियुल अव्वल बरोज़ जुमआ चाँद देखने का आह्वान किया था लेकिन आसपास या दूसरे शहरों में भी कहीं से चाँद देखे जाने की कोई ख़बर नहीं है, लिहाज़ा आज 30 रबियुल अव्वल मुताबिक़ 6 नवंबर बरोज़ शनिवार ये एलान किया जाता है कि कल 7 नवंबर बरोज़ इतवार एक रबियुल आख़िर है और 17 नवंबर बरोज़ बुध 11 रबियुल आख़िर यानी ईदे गौसिया है। प्रेस को जानकारी जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने दी ।।
समरान खान
मीडिया प्रभारी
जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा
दरगाह आला हज़रत