दक्षिण भारत विचित्र

श्मशान घाट में दफनाए गए थे 150 कुत्ते रेस्क्यू टीम ने जिंदा निकाला

शिवमोग्गा/कर्नाटक

अगर रात को आपको शमशान घाट से आवाजें आने लगे, तो कैसा लगेगा? शायद डर के मारे कई दिनों तक आप अपने घर से नहीं निकलेंगे. कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में रहने वाले लोगों के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. यहां 4 सितंबर को अचानक लोगों को शमशान घाट से तेज आवाजें आने लगी. जब लोग वहां गए तब उन्हें अहसास हुआ कि शोर जमीन के नीचे से आ रही है. जमीन के नीचे की खुदाई की गई तो अंदर से 150 जिंदा कुत्ते बाहर निकले।

ये शमशान घाट ताम्माडिहल्ली जंगल के पास मौजूद है. जंगल के पास रहने वाले लोगों को अचानक ही आवाजें आने लगी थी। इसके बाद कई लोग हिम्मत करके शमशान घाट के पास पहुंचे‌। 15 से 20 फ़ीट गड्ढे की खुदाई के बाद वहां से 150 कुत्ते मिले। इसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली. अब जांच की जा रही है कि आखिर किसने वहां 150 कुत्ते दफनाए थे?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *