प्रेस नोट थाना झंगहां जनपद गोरखपुर दिनांक 31-08-2021
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुरस्कार घोषित /वांछित /चोर/लुटोरो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 31.08.2021 को मु0अ0सं0-315/21 धारा- 41/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनु उर्फ सागर विश्वकर्मा पुत्र भगवती विश्चकर्मा निवासी गड़ही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 35 वर्ष को को मय 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के समय-00.30 बजे स्थान- मोतीराम अड्डा चौराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय गोरखपुर रवाना किय़ा गय़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम /पता
सोनू उर्फ सागर विश्वकर्मा पुत्र भगवती विश्चकर्मा निवासी गड़ही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी-
04 अदद मोटरसाइकिल क्रमशः-
(1). हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चेचिस नंबर MBLHA11ATG4D07171 इंजन नंबर HA11EJG4D07212
(2). होंडा शाइन रंग स्लेटी चेचिस नंबर ME4JC731EG8036395 इंजन नंबर JC73E80074667
(3).एचएफ डीलक्स काला व लाल रंग इंजन नंबर HA11EKG9C11333 चेचिस नंबर MBLHA11AZG9C11423
(4) प्लैटिना काला और सफेद रंग इंजन नंबर PFYPKB17866 चेचिस नंबर MD2A76AY3KPB33009
अपराधिक इतिहास –
- मु0अ0सं0-315/21 धारा- 41/411 भादवि
- मु0अ0सं0-331/21 धारा-379 भादवि
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल –
1- उ0नि0 श्री सूरज सिंह
2- हे0का0 कुबेर राय
3- का0 कुलदीप कुमार
4- का0 ऋषिरमण उपाध्याय
5- का0 अभिनन्दन यादव