सण्डीला/हरदोई
समारोह में समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए नगर की तीन विभूतियों को नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी ने सम्मानित किया। समाजिक एकता,लेखन व पत्रकारिता के लिए ग़रीब नवाज़ फाउण्डेशन के महासचिव व सण्डीला प्रेस क्लब के संयोजक मुईज़ साग़री चिश्ती,शिक्षा व सामाजिक विषयों पर जागरूक करने वाले अधिवक्ता प्रभात अस्थाना को व चिकित्सा स्वास्थ के क्षेत्र में अमूल्य योग्यदान के लिए डॉ0 सुधीर मिश्रा को नगर पालिका अध्यक्ष मो0 रईस अंसारी व अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वरा सण्डीला रतन के सम्मान से सम्मानित किया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने तीनो विभूतियों के कार्यों को सराहा और समाजिक कार्य करने के लिए लोगो को प्रेरित भी किया।नगर पालिका परिषद प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में नगर पालिका के सभासद व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सण्डीला रतन मिलने पर तीनों विभूतियों को नगर के लोगो ने बधाई दी।