हरदोई

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस: शैक्षिक भक्ति में सराबोर हुई नारी शक्ति

चौपाल में हुई शैक्षिक वातावरण पर चर्चा
शपथ के बाद सम्मान से नवाज़ी गई ममता

हरदोई। ” बिना नारी बनता नहीं एक सुखी परिवार,नारी को सम्मान दो यह उसका अधिकार ” अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर में नारी का सम्मान किया गया। इस बीच चौपाल लगा कर बच्चो के शैक्षिक वातावरण पर खुली चर्चा की गई। अभिभावको को शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हे सम्मानित भी किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर विद्यालय को खूब सजाया गया। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो के अलावा तमाम तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।अभिभावको को बेटो और बेटियों में समानता,साथ ही बालिकाओ की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को लेकर बालको को शपथ दिलाई गई।प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून ने प्रबन्ध समिति और माता समूह की महिला सदस्यो को मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। बालको ने भी शिक्षिकाओ को सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, शिक्षामित्र प्रशान्त कुमार अवस्थी व राकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।
इनसेट
हरदोई। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन लगाई गई चौपाल में शामिल होने पहुंचीं उनकी माताओं में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला।अपने सामने अपने बच्चो को थिरकता देख ममता भी बचपन के दिनो में वापस लौट गई,माताओं ने भी बच्चो के साथ मिलकर जमकर जश्न मनाया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *